Last Updated:
Untold Story Of Actress Richa Sharma: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री की असल जिंदगी की कहानी बताने जा रहे हैं, जो बेहद दर्दनाक थी. यह कहानी किसी और की नहीं, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऋचा शर्मा, जिन्होंने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की पहली पत्नी थीं. आज हम आपको अभिनेत्री से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनसे आप भी शायद अनजान होंगे.

बता दें, ऋचा शर्मा एक फिल्म की शूटिंग के दौरान देवानंद के पास आई थीं और उनके साथ उनकी फिल्म में उनकी एक्ट्रेस के रूप में काम करने की इच्छा जताई थीं, लेकिन उस समय वह बहुत छोटी थीं. देवानंद ने उनसे वादा किया था कि जब वह बड़ी हो जाएंगी, तो वह उनके साथ फिल्म में जरूर काम करेंगे.

फिर आखिरकार 1985 में आई फिल्म ‘हम नौजवान’ में ऋचा देवानंद की एक्ट्रेस के रूप में काम किया था और यह उनकी डेब्यू फिल्म भी थी. इसके बाद उन्होंने 1987 में ‘अनुभव’, ‘इंसाफ की आवाज’, ‘सड़क छाप’ और ‘आग ही आग’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना रही थीं कि इसी बीच उनकी मुलाकात सुपरस्टार खानदान के एक ‘बिगड़ैल बेटे’ से हुई यानी संजय दत्त से, जिनके पिता सुनील दत्त भी एक सुपरस्टार थे और उनकी मां नरगिस भी.

बाद उसी साल यानी 1987 में ऋचा ने संजय से शादी रचा ली. ऋचा शर्मा ने न्यूयॉर्क में संजय दत्त से शादी की. उसके बाद दोनों की एक बेटी त्रिशाला दत्त हुईं. वहीं, शादी के बाद ऋचा ने फिल्मों से दूरी बना ली. फिर शादी के दो साल के भीतर ही उन्हें ब्रेन ट्यूमर का पता चला.

एनबीटी में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, संजय ऋचा को अच्छे इलाज के लिए न्यूयॉर्क ले गए थे, लेकिन करियर के पीक पर वह शूटिंग में इतने बिजी रहते थे कि वह ऋचा का अच्छे से ख्याल नहीं रख पाते थे. इसी बीच संजय दत्त की माधुरी दीक्षित के साथ अफेयर की खबरें भी उड़ी. उधर ऋचा भी कैंसर से मुक्त हो गई थीं, लेकिन जब वापस मुंबई आईं तो संजय उन्हें लेने एयरपोर्ट नहीं आए.

हालांकि, ऋचा को उम्मीद थी कि वह माधुरी को छोड़ उनके पास जरूर आएंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो वह वापस अपनी बेटी को लेकर न्यूयॉर्क अपने माता-पिता के पास चली गईं. उधर, संजय ने उन्हें डिवोर्स का भी पेपर भेज दिया. इन सबके बीच ऋचा फिर से कैंसर की गिरफ्त में आ गईं और इस बार उन्हें संजय से कोई मदद नहीं मिल पाई, क्योंकि उस दौरान वह 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट में अवैध हथियार रखने के कारण टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार होकर जेल चले गए थे.

इसी बीच, ऋचा शर्मा का 10 दिसंबर 1996 को न्यूयॉर्क में अपने माता-पिता के घर पर निधन हो गया. जब ऋचा का निधन हुआ, तब वह महज 32 साल की ही थीं.
![]()










