Last Updated:
पोर्नोग्राफिक कंटेंट मामले में एजाज खान को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. जहां अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया. चलिए बताते हैं आखिर उस क्लिप में क्या था जो खूब वायरल हुई थी और एजाज खान बुरे…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर हाउस अरेस्ट शो के कई वीडियोज भी वायरल हुए थे जिसमें बहुत ही ओछी और गंदे टास्क कंटेस्टेंट को दिए गए थे. ये क्लिप वायरल होने के बाद ही शो की खूब किरकिरी हुई थी. मेकर्स के साथ साथ एजाज खान पर एफआईआर दर्ज हुई और मामला कोर्ट तक पहुंचा.
एजाज खान के हाउस अरेस्ट शो में कंटेस्टेंट से भद्दे टास्क करवाए गए थे. एक क्लिप वायरल हुआ था जिसमें कंटेस्टेंट को कामासूत्र सेक्स पोजिशन करने के लिए कहा गया था. इतना ही नहीं, शो में एजाज खान बड़ी ही फूहड़ता के साथ सवाल करते हैं कि ‘क्या तुमने कभी एक्सपेरिमेंट नहीं किया?’ फिर वह दूसरे कंटेस्टेंट से ऐसी पॉजिशन करने को कहते हैं और कंटेस्टेंट ऐसा करते भी हैं.
25 ऐप्स किए बैन
इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल हुआ था. लोगों ने एजाज खान और शो की थीम को लेकर खूब विरोध किया गया. बता दें ये शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता था. जुलाई में ही उल्लू के अलावा ALTT, बिग शॉट्स सहित 25 एप सरकार ने बैन कर दिया था जो अश्लील कंटेंट परोस रहे थे.
इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें होस्ट ने मेल-फीमेल कंटेस्टेंट से कपड़े उतारने के लिए कहते है. इस शो को लेकर आम यूजर्स के साथ साथ राजनीतिक पर्सनैलिटी भी भड़क गए थे. दूसरी ओर नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) ने एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिकों को समन भेजा था.
शो में कौन कौन नजर आया था
हाउस अरेस्ट शो किसी एडल्ट शो से कम नहीं था. जिसमें बोल्ड और अनसेंसर्ड कंटेंट परोसा गया था. शो में अभा पॉल, सारिका सालुंके, हुमेरा शेख, नेहल वडोदिया और गहना वशिष्ठ जैसी बोल्ड पर्सनैलिटी नजर आए थे.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










