Last Updated:
‘सेक्रेड गेम’ के बाद ‘मिर्जापुर’ दूसरी ऐसी सीरीज रही, जिसने एक नया ट्रेंड सेट किया. यह एक फैमिली गैंगस्टर क्राइम थ्रिलर थी, जिसमें कॉमेडी से लेकर एक्शन तक की भरमार थी. पंकज त्रिपाठी के कालीन भैया से लेकर अली फजल के गुड्ड पंडित, श्वेता त्रिपाठी के बबलू गुप्ता, अमित स्याल के इंस्पेक्टर मौर्या तक कई किरदारों ने अपनी छाप छोड़ी.

‘मिर्जापुर’ की इसी पॉपुलैरिटी ने मेकर्स को मोटिवेट किया और इसके तीन बन गए. अब ऑडियंस इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रही है. इसी तरह की एक और ‘मिर्जापुर’ के साथ-साथ आई. इस सीरीज का नाम ‘अनदेखी’ है. इसके भी तीन सीजन आ चुके हैं. ‘अनदेखी’ भी एक फैमिली गैंगस्टर ड्रामा है. इसमें उसी तरह की लड़ाइयां और गालियां हैं. बस इसे हिमाचल प्रदेश में सेट किया गया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘मिर्जापुर’ और ‘अनदेखी’ की तरह ही एक और फैमिली गैंगस्टर ड्रामा ओटीटी पर रिलीज हुई है. सीरीज में सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, गोविंद नामदेव, साई तम्हांकर, गोविंद नामदेव, शीबा चड्ढा जैसे बड़े और प्रतिभाशाली कलाकार हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

सीरीज का नाम ‘बिंदिया के बाहुबली’ है. हाल में ओटीटी पर रिलीज हुई इस सीरीज में कालीन भैया की तरह बड़े दावन की गैंगस्टर फैमिली है. बड़े दावन के 3 बेटे- छोटा दावन, बाबू दावन और राजा दावन और 1 बेटी अज्जी दावन है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

बड़े दावन का भाई चाचा दावन है. पूरी दावन फैमिली का बिहार के बिंदिया नाम की जगह पर दबदबा है. बड़ा दावन एक बाहुबली है. दावन जैसे गैंगस्टर को निपटाने के लिए सरकार मुरली मांझी नाम के एसपी को भेजती है. यह किरदार सुशांत सिंह ने निभाया है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

बड़ा दावन दावन चुनाव लड़ने की अनाउंसमेंट करता है, तो मुरली उस जेल ले जाता है. अब बड़ा दावन जैसे ही जेल जाता है, तो कई लोग इसकी गद्दी पर बैठने का दावा करते हैं. इसे लेकर दावन फैमिली और बाहरी लोगों में टकराव होता है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

अपने पिता के जेल में होने और मुकदमे का इंतजार करने के दौरान, छोटा दावन चुनाव लड़ना चाहते हैं और एक्जक्युटिव बॉस बनना चाहते हैं. लेकिन उनके चाचा दावन उसके रास्ते में आता हैं. हालांकि, छोटे के रास्ते में सबसे बड़ी बाधाएं सिर्फ उसका चाचा ही नहीं, बल्कि दूसरी गैंग के लोग और सुपरकॉप मुरली भी है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

छोटे दावन के गद्दी पर बैठने के रास्त में उसकी फैमिली भी आती है. पूरी सीरीज में गालियां-गालियां और गालियां ही हैं. अश्लील सीन और डांस हैं. आप इस सीरीज को फैमिली के सामने बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘बिंदिया के बाहुबली’ राज अमित कुमार ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी भी उन्होंने लिखी है. सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 6.6 है. 6 एपिसोड वाली इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
![]()










