लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेल द्वारा स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक यात्रियों को स्वच्छ और सुखद वातावरण उपलब्ध कराने के लिए व्यापक व समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों—गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग और लखनऊ जंक्शन पर विशेष सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
इस विशेष अभियान में स्टेशनों पर सुलभ प्रसाधनों, वेटिंग हॉल, वेस्टिब्यूल एरिया, प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के अंदर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे सुपरवाइजर्स द्वारा ट्रेनों में लिनेन की सफाई और भंडारण की प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया जा रहा है ताकि यात्रियों को स्वच्छ, सुविधाजनक और सुखद यात्रा का अनुभव मिल सके।

मंडल प्रशासन ने शहरी स्थानीय निकायों के सहयोग से रेलवे कालोनियों, ट्रैक किनारों और आसपास के क्षेत्रों से कचरा हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। वहीं यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे कचरा प्रबंधन को और सुदृढ़ किया जा सके।

स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए मंडल द्वारा स्टेशनों व रेलवे परिसरों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से गंदगी फैलाने से होने वाले नुकसान के बारे में संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई स्टेशनों पर प्रभात फेरियां भी निकाली जा रही हैं, जिनमें रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।इस प्रकार भारतीय रेल स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यात्रियों को बेहतर वातावरण प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
![]()












