Last Updated:
एक ऐसी बोल्ड फिल्म जिसे देखकर लोगों की भी चीख निकल पड़ी थी. दरअसल फिल्म में बोल्ड विषय पर बात की गई थी. जिसमें कई सितारे थे. फिल्म की रेटिंग भी 7.7 थी. चलिए बताते हैं.

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो हमेशा हमेशा के लिए दिल दिमाग में बैठ जाती हैं. ऐसे ही एक फिल्म आई थी जिसका विषय और कंटेंट इतना बोल्ड था कि हर किसी के होश उड़ गए थे. इसके रिव्यू में भी लोगों ने इसे डिस्टर्बिंग बताया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं मातृभूमि ए नेशन विदाउट वुमन की. ये फिल्म साल 2003 में आई थी जिसे मनीष झा ने डायरेक्ट किया था तो लिखा भी उन्होंने ही था.

मातृभूमि में सुशांत सिंह के अलावा पीयूष मिश्रा, सुधीर पांडे, आदित्य श्रीवास्तव, ट्यूलिप जोशी से लेकर पंकज झा जैसे सितारे आए थे. ये कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी थी.

फिल्म की शुरुआत ही एक छोटी सी नवजात बच्ची से होती है. गांव में जब बेटी का जन्म होता है तो वह उसे मिलकर मार देते हैं. मगर फिर एक दिन ऐसा वक्त आता है जब गांव में एक भी लड़की नहीं बचती.

सिर्फ गांव में पुरुष बचे हैं और कुछ एक- दो बुजुर्ग महिलाएं. अब गांव के लड़कों की शादी भी कहां से हो ये भी चिंता का विषय बन गया है. अब कहानी नया मोड़ तब लेती है जब गांव में पुरुषों में अपनी यौन इच्छाओं को लेकर फ्रस्ट्रेट बढञ जाती है.

इस चिड़चिड़पन में कई घिनौनी हरकत भी देखने को मिलती है. कहीं कोई पोर्न देख रहा है तो कहीं क्रॉस जेंडर डांसर्स के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हैं. इतना ही नहीं जानवरों को भी अपनी हैवानियत का शिकार बनाते हैं. इस तरह इस गांव का शॉकिंग होता जाता है.

वहीं, गांव का एक परिवार का मुखिया दूसरे गांव से एक लड़की खरीद कर ले आता है. उस शख्स के पांच बेटे हैं. ऐसे में पिता घर के एक बेटे की शादी के लिए लड़की खरीद तो लाता है. मगर बाद में कल्कि नाम की औरत की शादी पांचों बेटों से करवा दी जाती है.

कल्कि का हाल ऐसा होता है जो उसने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था. उसे हर हफ्ते एक एक भाई के साथ सोना पड़ता है तो उसका ससुर भी मजबूरी का फायदा उठाते हुए बहू के साथ संबंध बनाता है. मगर घर में एक छोटे बेटे का दिल नेक था. वह कल्कि की स्थिति को बारीकी से समझता था.

इस तरह दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. दोनों की नजकीदियां परिवार के बाकी लोगों को पसंद नहीं आती और वह एक दिन छोटे बेटे को मार देते हैं. फिर कल्कि प्रेग्नेंट होती है. सब ये सुनते ही खुश हो जाते हैं. पूरा परिवार इसे अपना बच्चा बताकर आपस में ही भिड़ जाते हैं और दूसरे की जान लेने को आतुर हो जाते हैं.

इस तरह फिल्म के कंटेंट की काफी तारीफ हुई थी. आईएमडीबी पर कई यूजर्स ने इसे लेकर अपने रिव्यू दिए हैं. 7.7 की रेटिंग के साथ यूजर ने इसे बेहतरीन फिल्म बताया तो एक ने कहा कि वह आजतक इसे भूल नहीं पाए हैं.

कुछ ने तो इसकी तारीफ के बाद ये भी कहा कि ये फिल्म डिस्टर्ब भी करती है और बैचेन भी. ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.
![]()











