लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने आज शाखाधिकारियों के साथ गोण्डा परिक्षेत्र और लखनऊ-टिकरी वाया मनकापुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोतीगंज, झिलाही, बरूआचक, मनकापुर और टिकरी स्टेशनों पर पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) आदि का गहन निरीक्षण किया।
इसके पश्चात श्री अग्रवाल ने गोण्डा लोको शेड का अवलोकन किया, जहां उन्होंने ओवरहालिंग, बोगी, पीपीआईओ अनुभाग, विद्युत रनिंग शेड के इंफ्रास्ट्रक्चर और लोको के रखरखाव एवं शेड्यूल अनुरक्षण कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और सुपरवाइजरों से लोको अनुरक्षण में सुरक्षा मानकों और तकनीकी बारीकियों पर चर्चा की। साथ ही शेष पिट लाइनों के विद्युतीकरण और उपकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर दिया।
मंडल रेल प्रबंधक ने आगे उपमंडलीय रेलवे चिकित्सालय, आर.आर.आई. भवन, खानपान स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय, यात्री सुविधाएं, विकास कार्य, फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफार्मों की साफ-सफाई का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मोतीगंज स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री वाजिद अली और झिलाही स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री प्रभाकर पाण्डेय को सुरक्षित रेल संचालन और स्टेशन की स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()












