समयबद्ध निस्तारण न होने एवं असंतोषजनक फीडबैक पर अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही – अपर जिलाधिकारी (वि/रा)
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री वागीश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आज आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनता दर्शन, तहसील दिवस, आईजीआरएस, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण स्थल पर जाकर किया जाए और शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त किया जाए। निस्तारण के दौरान की गई कार्यवाही के जीपीएस युक्त फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। अधिकारी प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल पर लॉगिन कर शिकायतों की स्थिति देखें तथा फीडबैक अपडेट करें। अंतिम दिवस में निस्तारण टालने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

![]()











