Last Updated:
Pawan Singh Shankara Song: पवन सिंह का नया गाना “शंकरा” महादेव एंथम बन गया है, जिसमें भक्ति और जोश का मेल है. गणेश आचार्य द्वारा निर्देशित इस गाने को 1.6 मिलियन व्यूज मिले हैं.
पवन सिंह का शिव भक्ति से भरा गाना रिलीज हुआ है.पवन सिंह ने दमदार लहजे में इस गाने को गाया है. यह गाना न केवल भक्तों को झूमने पर मजबूर करता है, बल्कि शिव भक्ति के नए रूप को भी दिखाता है. इसमें एक खास बात यह है कि गाने में रैप भी शामिल है, जिसे किंगस्टफ ने पेश किया है. यह रैप आज के युवाओं को ध्यान में रखते हुए जोड़ा गया है, जिससे गाना ज्यादा जोशीला हो गया है.
इसके अलावा, गाने के डांस स्टेप्स भी बेहद आसान और फॉलो करने लायक हैं, जिससे यह सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो में भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इसे मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर गणेश आचार्य ने डायरेक्ट किया है. कुल मिलाकर, “शंकरा” गाना भक्ति, एक्शन और ट्रेंडिंग म्यूजिक का तड़कता-भड़कता कॉम्बिनेशन है, जिसे पवन सिंह ने अपने खास अंदाज में लोगों तक पहुंचाया है.
इस गाने को लेकर हाल ही में पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “‘शंकरा’… नए युग का महादेव एंथम आ गया है! शक्ति, भक्ति और ऊर्जा का ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ. इस धमाकेदार संगीत यात्रा का आनंद लीजिए, जिसे बॉलीवुड के दिग्गज गणेश आचार्य ने निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है. रश्मि देवी फिल्म्स प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत है. हर हर महादेव!”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()











