Last Updated:
युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक, ऑनलाइन ट्रोलिंग और दूसरी चीजों को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ने के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
धनश्री के बयान के बाद युजवेंद्र चहल का पहालव रिएक्शन वायरल हो रहा है. (फोटो साभार: Instagram@dhanashree9@yuzi_chahal23)धनश्री वर्मा ने बताया कि जब फैसला सुनाया जाने वाला था, तो वह सबके सामने ‘चीख-चीख कर रोईं’ थी. यह उनके लिए बहुत मुश्किल दौर था. उन्होंने तलाक की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र के टी-शर्ट वाले स्टंट पर भी प्रतिक्रिया दी. अब, युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के इंटरव्यू के बाद इंस्टाग्राम पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है.
धनश्री के बयान पर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन!
युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंग्लैंड के किर्कस्टोन पर पहाड़ों के बीच पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वे बाहें फैलाए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीरों में वे पहाड़ों को निहारते हुए गहरी सोच में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान उनके कैप्शन ने खींचा. उन्होंने लिखा, ‘मिलियन वर्डस….जीरो फीलिंग्स…’
View this post on Instagram
![]()










