सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिले के कृषकों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-उर्वरक उपलब्ध हो सके और इसका नियमानुसार वितरण सुनिश्चित किया जा सके, इसके लिए जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खाद वितरण से जुड़ी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सहकारी समितियों पर खाद वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी व व्यवस्थित हो। इसके लिए लेखपाल, पुलिस विभाग, ए0आर0 को-आपरेटिव तथा कृषि विभाग से संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कराई जाए। उनकी देखरेख में ही खाद का वितरण कराया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना समाप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि खाद वितरण की दुकानों का नियमित निरीक्षण भी किया जाए। यदि कहीं से भी खाद की काला बाजारी या ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के ग्रामों में स्थित सरकारी समितियों व प्राइवेट दुकानों का भौतिक सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि खाद वितरण नियमानुसार एवं किसानों की आवश्यकता के अनुरूप हो रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को समय से और सही मूल्य पर खाद की उपलब्धता ही सरकार की प्राथमिकता है, अतः इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।