सोनभद्र/एबीएन न्यूज। वर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आज विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी ने की। इस अवसर पर पशुपालन, जिला पंचायत, नगर पंचायत, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन, वन एवं पर्यावरण, सिंचाई, परिवहन, लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए0के0 सिंह ने वर्ड फ्लू की बीमारी की प्रवृत्ति, इसके संभावित प्रभाव और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए कुक्कुट एवं उनके उत्पादों के परिवहन पर रोक, जैव सुरक्षा चक्र (बायो-सिक्योरिटी सर्कल) अपनाना तथा वेक्टर नियंत्रण उपायों का पालन करना अनिवार्य है।
सीडीओ सुश्री अवस्थी ने सभी विभागों से कहा कि वर्ड फ्लू नियंत्रण में आपसी समन्वय एवं सहयोग जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने हेतु जन सहयोग की अपील की। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पक्षियों की असामान्य मृत्यु अथवा बीमारी के लक्षणों पर सतत निगरानी रखी जाए।

पशु चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर सीरम सैंपल, नैजल, क्लोकल एवं ट्रैकियल स्वेब/नमूने एकत्र कर आई0वी0आर0आई0 इजलतनगर, बरेली स्थित निदान प्रयोगशाला में भेजें, ताकि वर्ड फ्लू की स्थिति का सही मूल्यांकन किया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री नमिता शरण, डी0सी0 मनरेगा एवं पशु चिकित्सा अधिकारी पशुपालन विभाग समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।