सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्रदेश को वर्ष 2027 तक बाल श्रम मुक्त बनाने के संकल्प के तहत 23 अगस्त 2025 को मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप श्रमायुक्त, मीरजापुर क्षेत्र पिपरी, सोनभद्र श्री ए.के. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास के लिए राज्य स्तरीय कार्ययोजना तैयार की है।
इस कार्ययोजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की भूमिकाएं निर्धारित की गई हैं ताकि बाल श्रम के उन्मूलन के साथ प्रभावित बच्चों के पुनर्वास की प्रक्रिया प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा सके। श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यशाला में लगभग 56-60 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें श्रम विभाग, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कौशल विकास (आईटीआई), पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, पुलिस विभाग, एएचटीयू, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा प्रत्येक जिले से गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कार्यशाला का आयोजन आयुक्त सभागार, मीरजापुर में 23 अगस्त 2025, प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य राज्य स्तरीय कार्ययोजना को अंतिम रूप देना और विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करना है ताकि प्रदेश को निर्धारित समयावधि में बाल श्रम मुक्त बनाया जा सके।