शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. उनकी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.इस सीरीज का पहला गाना ‘बदली सी हवा है’ रिलीज हो चुका है, जिसे टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर साझा किया है. यह गाना मजेदार और काफी एनर्जेटिक पार्टी सांग है. मेकर्स का दावा है कि इस गाने को सुनकर दर्शक अपने कदमों को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. वहीं, अरिजीत सिंह और अमीरा गिल ने गाया है. दोनों की आवाज में जबरदस्त तालमेल देखने को मिल रहा है.