Last Updated:
दिग्गज अदाकारा सायरा बानो ने अपने 81वें जन्मदिन पर एक्स पर डेब्यू किया और दिलीप कुमार के साथ वाली तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्हों…और पढ़ें

सायरा बानो ने एक्स पर अपने पोस्ट ने लिखा, “आज, जब मैं एक और साल में कदम रख रही हूं, तो मैं आप सभी के साथ यहां रहना चाहती हूं, जीवन के बारे में बात करना चाहती हूं, यादों को ताजा करना चाहती हूं और हर वो चीज जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखती है.” इन दोनों तस्वीरों में सायरा बड़ी मुस्कान के साथ नजर आ रही हैं.
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह कैंडिल लाइट बुझाते हुए नजर आ रही हैं. उनके बगल लता मंगेशकर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल हैं. उन्होंने दिलीप कुमार संग वाली कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जो अस्तित्व में नहीं होते बल्कि हमारे जीवन में मिले सभी उपहारों का प्रतिबिंब होते हैं. मेरा जन्मदिन हमेशा ऐसा ही रहा है, यह केवल सेलिब्रेशन का पल नहीं है, बल्कि यह हर उस विचार और अस्तित्व को छूता है जिसने मुझे आज का व्यक्ति बनाया है.”

सायरा बानो का एक्स पर पहला पोस्ट वायरल.
सायरा बानो ने आगे लिखा, “मैं अक्सर अपनी दादी, शमशाद वहीद खान, के बारे में सोचती हूं, जिनकी स्ट्रेंग्थ और इंटेलीजेंस मेरे बचपन के शुरुआती स्तंभ थे; मेरी मां, परी चेहरा नसीम बानूजी, जिनकी कृपा और दुलार ने मेरी दुनिया को रंगीन बनाया और मेरे बड़े भाई, सुल्तान, जिनकी गाइडेंस हर मौसम में स्थिर हाथ की तरह रहा. उनका प्यार, अपनी स्थिरता में, वह सच्ची संपत्ति है जिसे मैंने वर्षों तक संजोया है.”
View this post on Instagram