Last Updated:
रेणुका पंवार ने राजस्थानी पोशाक में ‘ठुमक ठुमक’ गाने पर डांस किया, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैंस ने उनके डांस और अंदाज की तारीफ की.

नई दिल्ली: जब भी हरियाणवी गानों की बात होती है, तो हमेशा रेणुका पंवार का नाम जरूर लिया जाता है. ’52 गज का दामन,’ ‘चटक-मटक,’ और ‘बन्नो’ जैसे उनके गानों के बिना शादी के कार्यक्रम अधूरे माने जाते हैं. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैंस न सिर्फ उनके गानों का इंतजार करते हैं बल्कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट का भी इंतजार करते रहते हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
रेणुका यूं तो हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन वह दूसरे कल्चर का भी दिल से सम्मान करती हैं. इस बात का अंदाजा उनके इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें वह राजस्थानी पोशाक में नजर आ रही हैं. गायिका सिर से लेकर पैर तक राजपूताना संस्कृति में रची बसी दिख रही हैं. चाहे वह मांग टिका हो या हाथ में पहनी चूड़ी (पोची), उन्होंने छोटी से छोटी चीज का विशेष ध्यान रखा है.
View this post on Instagram