Last Updated:
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर ‘जटाधारा’ से दिव्या खोसला का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इसमें वह सितारा के रोल में नजर आएंगी. उनका लुक फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
‘जटाधारा’ से दिव्या खोसला का लुक आउट.जटाधारा एक पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म है, जो भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ी हुई है. इसे मॉडर्न नजरिए के साथ दिखाया गया है. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ऑडियंस से खूब सराहना मिली है. टीजर में सुधीर बाबू का गंभीर लुक और सोनाक्षी सिन्हा का ट्रांसफॉर्मिंग अवतार चर्चा में है.
फिल्म को जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसे उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा को-प्रोड्यूसर हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं. फिल्म का संगीत जी म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
इसके अलावा दिव्या खोसला की एक और फिल्म ‘एक चतुर नार’ भी जल्द आने वाली है. यह एक कॉमेडी थ्रिलर है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ. फिल्म में नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










