Last Updated:
Must to Your Weekend Watchlist: आज हम आपको कुछ इंस्पिरेशनल सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके मूड को तुरंत बूस्ट कर देंगी. खास बात है कि सभी सीरीज एक ही ओटीटी पर आप देख सकते हैं. पॉलिटिकल ड्रामा पर बेस्ड इन सीरीज में आप जो राजनीति देखेंगे, उसके बाद आपका पॉलिटिकल में इंट्रेस्ट और बढ़ जाएगा. इन वेब सीरीज में राजनीति की दुनिया के बारे में दिखाया गया है.

नई दिल्ली. जियो हॉटस्टार पर 5 बेहतरीन हिंदी वेब सीरीज मौजूद हैं, जो पॉलिटिकल ड्रामा पर बेस्ड हैं. लेकिन इस बात का दावा है कि ये सारी सीरीज आपका मूड बूस्ट कर सकती हैं. ये सीरीज आपको सोचने पर तो मजबूर करती ही हैं, साथ ही दिल को छूने वाली कहानियां आपको हैरान भी कर देंगी. इस सप्ताह अगर आप फ्री है, तो टाइम निकालकर जरूर देखें ये 5 सीरीज. इस लिस्ट में सलाहकार से लेकर रणनीति जैसी शानदार सीरीज हैं जिनका आप वीकेंड पर लुत्फ उठा सकते हैं. यहां देखिए इन सीरीज की पूरी लिस्ट. यूं तो ओटीटी पर कई वेब सीरीज मौजूद हैं, जो कि राजनीति के बारे में बात करती हैं. लेकिन इन वेब सीरीज में राजनीति की दुनिया के बारे में दिखाया गया है. वहीं, आज हम कुछ बेहतरीन पॉलिटिकल वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं.

सिटी ऑफ ड्रीम्स – जियो हॉटस्टार पर मौजूद वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स महाराष्ट्र की एक पॉलिटिकल फैमिली की कहानी को दिखाती है. यह एक बेहतरीन सीरीज है. यह सीरीज एक बेटे और बेटी के बीच के भीषण सत्ता संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, पूरी सीरीज उनके पिता, जो कि एक बड़ी राजनीतिक हस्ती हैं, लेकिन उन पर हत्या के प्रयास के बाद शुरू हो जाते हैं.

यह सीरीज सत्ता के गलियारों में महत्वाकांक्षा, वफादारी और विश्वासघात के विषयों को दिखाती है. जिस वक्त ये रिलीज हुई,उस वक्त लोगं ने इसे काफी पसंद किया था. कुछ लोगों ने तो इसे “दिमाग हिला देने वाली” कहानी बताया था, जिसके लिए लोग इसे पसंद करते हैं. यह सीरीज राजनीति, सत्ता और परिवारिक रिश्तों के जटिल जाल को दिखाती है, जिसमें मुंबई में एक शक्तिशाली राजनेता के खिलाफ संघर्ष देखने को मिला है. इस सीरीज में इतने सस्पेंस है कि आखिर तक ये आपको अनुमान लगाने का मौका नहीं देती.

सरे नंबर पर है जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘सलाकार’. इसमें आपको पॉलिटिकल ड्रामा भी देखने को मिलेगा.इस सीरीज ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है. इसमें सस्पेंस, एक्शन और कई ट्विस्ट है, जो दर्शकों को हर एपिसोड के साथ और भी ज्यादा इंटरेस्टेड बनाते है. सीरीज में कुल 5 एपिसोड्स हैं, जिन्हें तेजी से देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है.

इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है. सलाकार के कुल पांच एपिसोड, लगभग 2.5 घंटे) इसे बिंग-ड्रेइसियर बनाता है, और यह अपनी देशभक्ति और राजनीतिक पृष्ठभूमि के साथ काफी इंट्रेस्टेड सीरीज है. एक बार आप ये सीरीज देखने बैठ गए तो उठ नहीं पाएंगे.

तीसरे नंबर पर है सीरीज जिंदाबाद एक राजनीतिक-एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है. इस मिनी-सीरीज में 13 एपिसोड्स हैं और यह साल 2018 में रिलीज हुई थी. सीरीज में सानया ईरानी (Sara Sayed की भूमिका में), सना खान (Benazir Khan), अनिरुद्ध डेव (Irfan Sayed), पंकज धीّر और विक्रम भट्ट खुद (Arjun Vashisht) के रोल में नजर आए थे. इसमें बड़े स्तर पर उपमहाद्वीपीय राजनीति और सत्ता संघर्ष कहानी के इर्द-गिर्द दिखाया गया है. जहां एक जटिल जाल बिछा हुआ है. देशभक्ति, निजी हित और राजनीतिक चालबाजियो का मेल इस सीरीज में देखने को मिलता है. IMDb पर इस सीरीज को 6.8/10 रेटिंग दी गई है. इस सीरीज क को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है.

‘पैराडाइज’ एक अमेरिकी राजनीतिक-थ्रिलर और विज्ञान-कथा सीरीज है, जिसे डैन फोगेलमैन ने बनाया है. कहानी एक बड़े बंकर में घटित होती है, जिसे ‘पैराडाइज़’ कहा जाता है. एक भूमिगत शहर जैसा इलाका, जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैल ब्रैडफोर्ड (James Marsden) रह रहे होते हैं. एक दिन उनका सीक्रेट सर्विस एजेंट, ज़वियर कॉलिन्स (Sterling K. Brown), उनके कमरे में मरा हुआ मिलता है. यही कहानी की शुरुआत है. इसके बाद काफी सस्पेंस भरी कहानी मोड़ लेती है. कॉलिन्स हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है, पर यह पता चलता है कि वह खुद भी संदिग्ध बन चुका है. डैन फोगेलमैन द्वारा निर्मित इस सीरीज में एक समर्पित सीक्रेट सर्विस एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जो राष्ट्रपति की मौत की जांच करता है और हत्या के वास्तविक कारण का पता लगाता है.

पांचवी सीरीज है ‘परंपरा’, इस सीरीज में लोगों को अपने ही लोगों के खिलाफ साजिश रचते और उन्हें नुकसान पहुंचाते हुए दिखाया गया है. इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस सीरीज में राजनीति, अपराध की कई परतें खुलती नजर आईं. एक बार आप ये सीरीज देखने बैठ गए तो, ये सीरीज आपको स्क्रीन से बांधे रखने का काम करती है. इस सीरीज का सीजन 2 भी दर्शकों का दिल जीत ले गया था. परंपरा में परिवार के बीच राजनीति, अपराध और आपसी बैर देख लोगों का दिमाग घूम गया था. दूसरा सीजन पहले सीजन के करीब एक साल बाद आया था.ये सीरीज आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार’ पर देख सकते हैं.