Last Updated:
करण जौहर अक्सर नेपोटिज्म के निशाने पर रहते हैं. वो स्टारकिड्स को लॉन्च करने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर बने रहते हैं. हाल ही में फिल्ममेकर के बेटे ने नेपो किड की टी-शर्ट पहनकर अपने ही पिता पर तंज …और पढ़ें

हाल ही में ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में, करण जौहर के बेटे यश को ‘नेपो बेबी’ लिखी टी-शर्ट पहने देखा गया. यह बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म की बातचीत पर एक मजेदार इशारा था. इस पल को और भी प्यारा बनाने वाला यश का चुटीला कमेंट था. जब करण ने उससे पूछा कि क्या वह जानता है कि उसकी टी-शर्ट पर लिखे शब्दों का मतलब क्या है, तो यश ने तुरंत हां में जवाब दिया और कहा, ‘हां, लेकिन मुझे लॉन्च नहीं होना’, और भाग गया.
यश जौहर का वीडियो
View this post on Instagram