07:21 PM, 24-Aug-2025
फैजल शेख ने गौरव को भेजी बेस्ट विशिज
शो की शुरुआत से पहले गौरव खन्ना को उनके दोस्त और सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख ने बेस्ट ऑफ लक कहा है। फैसू ने ट्वीट करते हुए गौरव को बधाई दी।
07:16 PM, 24-Aug-2025
‘गौरव की सरकार’ हो रहा ट्रेंड
शो की शुरुआत से पहले शो के संभावित कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को लेकर उनके फैंस एक्स पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें सोशल मीडिया पर ‘गौरव की सरकार’ ट्रेंड हो रहा है। गौरव टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में नजर आ चुके हैं।
06:21 PM, 24-Aug-2025
भारत का सबसे विवादित और लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने 19वें सीजन के साथ लौट चुका है। इस बार भी दर्शकों की नजरें शो के होस्ट सलमान खान पर टिकी हुई हैं, जिनकी एनर्जी और करिश्माई अंदाज बिग बॉस की पहचान बन चुका है। ग्रैंड प्रीमियर कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।
Wishing you all the very best, Gaurav for your BB19 journey. You have always won hearts with your talent and personality. May this new chapter bring you success, admiration, and endless support🧿#GauravKhanna #KhannaKaKhaandaan #BiggBoss19 #BB19 pic.twitter.com/aLfaa9PaSy
— Faisal Shaikh (@Mr_Faisu_07fc) August 23, 2025
06:13 PM, 24-Aug-2025
कब और कहां देखें बिग बॉस 19?
‘बिग बॉस 19’ के पहले एपिसोड को सबसे पहले जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे से देख सकते हैं। इसके बाद इसे टीवी दर्शकों के लिए कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं।
05:36 PM, 24-Aug-2025
Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स
राजनीति है इस बार की थीम
हर बार बिग बॉस किसी नए थीम के साथ लौटता है और इस बार शो की थीम है ‘पॉलिटिक्स’। इसका मतलब है कि घर के अंदर दर्शकों को गुटबाजी, रणनीति, गठबंधन और सियासी अंदाज वाले खेल देखने को मिलेंगे। शो के प्रोमो में पहले ही इस थीम की झलक दिखाई गई थी, जिससे ये साफ है कि सीजन भर दर्शकों को सत्ता की लड़ाई और आरोप-प्रत्यारोप का नजारा देखने को मिलेगा।
इस बार कौन होंगे घर के मेहमान?
फाइनल कंटेस्टेंट्स तो शो के प्रीमियल एपिसोड में ही पता चलेंगे लेकिन अब तक आए प्रोमोज के मुताबिक गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक जैसे सितारे शो में जा रहे हैं। इसके अलावा बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का नाम भी इस सीजन में जुड़ चुका है।