नई दिल्ली: जूही परमार एक सिंगल मदर हैं. वो अदाकारी और अपनी जिम्मेदारियों के बीच खूबसूरती से तालमेल बिठाती हैं. हाल में बिटिया समायरा के साथ अबू धाबी ट्रिप पर थीं. इस यात्रा के खुशनुमा पलों को अभिनेत्री ने एक पोस्ट के जरिए साझा किया. इसमें मां-बेटी के बीच का प्यार, सम्मान और बेहतरीन बॉन्ड दिख रहा है. जूही ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, चअगर मैं हमारी बनाई हुई तमाम यादों को समेटने की कोशिश करूं, तो शायद एक वीडियो भी काफी न हो पाए. लेकिन हां, सफर करना हम दोनों की सबसे पसंदीदा चीज है. समायरा और मुझे ट्रिप की प्लानिंग से लेकर यात्रा का शेड्यूल बनाने तक, रोजमर्रा की जिंदगी से निकलकर किसी नई दुनिया में कदम रखने का अनुभव बेहद भाता है. यह अबू धाबी ट्रिप हमारे लिए बहुत खास रहा. संस्कृति, बचपन जैसी मासूमियत, रोमांच और उत्साह से भरा हुआ. ये लम्हें हमेशा हमारे दिल में बसे रहेंगे. अब तो बस दोबारा वहां लौटने का इंतजार है.’