सोनभद्र/दुद्धी/एबीएन न्यूज। दुद्धी तहसील के ग्राम बघमंदवा स्थित खनन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। आरोप है कि यहां आवंटित खदानों से निर्धारित मात्रा में खनन नहीं हो रहा, बल्कि खनन से जुड़े एमएम-11 प्रपत्रों का दुरुपयोग बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बघमंदवा क्षेत्र की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में AKS हाईवे प्रोजेक्ट प्रा. लि. और लाइफमैप बिल्डर्स प्रा. लि. को खनन पट्टा आवंटित हुआ। इन्हें क्रमशः 89,850 घन मीटर और 1,30,560 घन मीटर बोल्डर आपूर्ति करने का आदेश है। मगर हकीकत यह है कि बघमंदवा क्षेत्र में न तो इतनी खपत है और न ही वहां पर्याप्त क्रशर यूनिटें मौजूद हैं। इसी कमी का फायदा उठाकर एमएम-11 प्रपत्रों का प्रयोग बिल्ली मारकुंडी समेत अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से अवैध और दंडनीय अपराध है।
इस पूरे मामले में बिल्ली मारकुंडी निवासी कारोबारी का नाम प्रमुखता से सामने आया है, जो कथित तौर पर गवाह बनकर पट्टेदार कंपनियों के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ ले रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस धांधली से सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है और तिमाही रॉयल्टी के नाम पर भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खनन क्षेत्र में प्रशासनिक मौन और रसूखदार कारोबारियों की मिलीभगत के कारण यह खेल बिना रोक-टोक जारी है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक खनन माफियागिरी और राजस्व की लूट का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है।