नई दिल्ली. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ की 24 अगस्त को ग्रैंड ओनपिंग हुई. सभी कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा हो गया है, जिसने शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. होस्ट सलमान ने अपने खास अंदाज में थोड़ी-सी शरारत के साथ कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया. इस बीच किसी ने सोचा नहीं था कि सलमान खान ने अपनी ही लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा कर देंगे.
‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान
सलमान खान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मोटिवेशनल स्पीकर तान्या मित्तल का स्वागत किया, जो मिस एशिया 2018 का खिताब भी जीत चुकी हैं. एक तरफ इंट्रोडक्शन हल्के-फुल्के अंदाज में हुआ, वहीं बातचीत के दौरान सलमान ने ऐसी बात कही कि सभी दंग रह गए.
क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है?
जब होस्ट सलमान खान ने तान्या से उनकी पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछा, तो उन्होंने तुरंत ‘प्रेम रतन धन पायो’ का नाम लिया. इसके बाद तान्या ने सलमान से एक निजी सवाल पूछ लिया कि क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रह जाता है? सलमान कुछ पल रुके और फिर अपने जवाब से सभी को चौंका दिया.
सलमान खान ने दिया चौंकाने वाला जवाब
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे सच्चा प्यार हुआ ही नहीं है अब तक’. उनका यह जवाब सुनकर स्टेज पर एक पल को सन्नाटा पसर गया और फिर ठहाकों से माहौल बन गया. सलमान के इस कमेंट ने एक बार फिर उनकी लव लाइफ को लेकर चर्चा छेड़ दी है. संगीता बिजलानी के साथ उनके शुरुआती रिश्ते से लेकर सोमी अली के साथ ब्रेकअप तक, सलमान अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं.
कैटरीना कैफ से करने वाले थे शादी?
यहा तक कि सलमान खान का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी जुड़ चुका है. वहीं, कैटरीना कैफ के साथ उनका लंबा रिश्ता रहा. फैंस को लगने लगा था कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दिलचस्प बात है कि 59 साल की उम्र में भी सलमान खान कुंवारे हैं.
‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे सलमान खान
बताते चलें कि सलमान खान वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग लद्दाख में शुरू हो चुकी है. एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी साल 2020 में हुई सच्ची घटना पर आधारित है. इसका डायरेक्शन अपूर्व लखिया कर रहे हैं.