Last Updated:
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में एक बार फिर खाने पर लोग आपस में भिड़ गए. तीसरे दिन हुए इस कांड के विलेन गौरव खन्ना रहे, क्योंकि घरवालों के मुताबिक उन्होंने ज्यादा दाल खा ली थी.

वैसे तो हर सीजन में बिग बॉस में घरवाले खाने को लेकर एक दूसरे से लड़ते रहते हैं. लेकिन इस सीजन में ये बहुत जल्दी हो गया. शो की शुरुआत से ही घरवालों को खाने के लिए बहसबाजी करते देखा जा रहा है. तीसरे दिन घर में दाल को लेकर रार हो गई.
कैसे शुरू हुई रार?
‘7 लोगों का खाना थोड़ी खा लूंगा’
गौरव की ये बात सुनने के बाद लोग उनके खिलाफ हो जाते हैं. घरवाले अपने-अपने सुर में कहते हैं कि ये उन्हें समझना चाहिए कि घर में 7 लोगों में अभी खाना नहीं खाया है.गौरव बार-बार समझाते हैं और कहते हैं कि 7 लोगों के हिस्से का थोड़ी खा लूंगा. वह कहते हैं कि दाल कम बनी थी. उन्होंने घरवालों की खरीखोटी सुनने के बाद तंज कसते हुए कहा, मैं कोई जादूगर थोड़ी हूं, जो कटोरे में दाल अपने आप आती जाएगी.
‘तीन दिनों से प्रोटीन पर जिंदा हूं…’
किसी ने गौरव को बताया जाहिल तो किसी ने सेल्फिश
दाल पर हुई रार में जीशान, अमाल और नेहल गौराव के खिलाफ होते हैं. जिशान उन्हें जाहिल बताते हैं. वहीं, अमाल और नेहल सेल्फिश बताते हैं. बसीर कहते हैं कि आपका दूसरों के लिए जीरो कन्सर्न दिख रहा है. अमाल कैमरे से बात करते दिखते हैं और कहते हैं कि वो खुद को घर का बॉस समझता है, जिस दिन हम फट गए और अपनी पर आए तो घर में बवाल तय है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें