Last Updated:
बिग बॉस 19 के घर में गौरव खन्ना छाए हुए हैं. साल 2016 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की. अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर मृदुल तिवारी से अपने दिल का हाल कहते दिखे.

नॉमिनेशन के बाद से गौरव खन्ना घरवालों के टारगेट बन गए हैं. यहां तक कि उनकी घरेलू जिम्मेदारियां भी उनसे छीन ली गईं. इस बीच सिंगर अमाल मलिक ने माहौल हल्का करने के बहाने गौरव पर तंज कसा. उन्होंने मजाक में कहा कि गौरव उनकी ‘मां’ की तरह बर्ताव कर रहे हैं, क्योंकि वह लगातार उन्हें लिखने को लेकर टोका-टाकी कर रहे हैं. वहीं, घर में तान्या मित्तल भावनाओं से टूटती नजर आईं.उन्होंने कुनीका से अपने दिल की बात साझा की. वहीं, गौरव खन्ना यूट्यूबर मृदुल तिवारी से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते नजर आए, जहां उन्होंने बच्चे को लेकर अपनी ख्वाहिश जाहिर की.
‘मैं बच्चा चाहता हूं, लेकिन पत्नी तैयार नहीं’
बच्चे को लेकर क्या है आकांक्षा चमोला का पक्ष
मृदुल ने ये बात सुनने के बाद कहा और आप मान गए. उन्होंने कहा भाई लव मैरिज की है सहमति तो बनानी पड़ेगी. गौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला का पक्ष रखते हुए कहा- उसका मानना है और उनसे भी मुझे समझाया.’बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी होता है. मैं दिन भर काम करता हूं और अगर मेरी पत्नी भी नौकरी करने लगी तो फिर बच्चे किसकी देख-रेख में रहेंगे. बच्चे को किसी और की देखभाल में छोड़ना ठीक नहीं लगेगा.’ इस पर जवाब में मृदुल कहते हैं- देखिये, शायद दो या तीन साल बाद, इस पर गौरव भी सहमति में अपना सिर हिलाते हैं.
तान्या मित्तल का इमोशनल पल
दूसरी ओर, घर में तान्या मित्तल भावनाओं से टूटती नजर आईं. उन्होंने कुनीका से अपने दिल की बात साझा की. तान्या ने कहा कि घरवाले बार-बार उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल करते हैं, जिससे उन पर दबाव बढ़ता है. इस पर कुनीका ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें सीमाएं तय करनी चाहिए और याद रखना चाहिए कि वह यहां खुद को साबित करने आई हैं न कि किसी को अपनी निजी जिंदगी या शादी के लिए सफाई देने.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें