सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में आगामी गणेश चतुर्थी (6 सितम्बर) एवं ईद-ए-मिलाद/बारावफात (5 सितम्बर) पर्वों को शांति, सौहार्द व परंपरागत ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री वागीश कुमार शुक्ल एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से की।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों ही पर्वों को परंपरा व सौहार्दपूर्वक मनाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव हेतु सभी पूजा व जुलूस आयोजकों को प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना 5 सितम्बर तक की जाएगी और 6 सितम्बर को विसर्जन जुलूस निकालकर नजदीकी नहर, सरोवर या नदी में परंपरागत रूप से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। किसी भी पंडाल की स्थापना विद्युत तारों के नीचे अथवा यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थान पर नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंडाल पर 24 घंटे स्वयंसेवकों की तैनाती, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता, तथा बिजली विभाग द्वारा विद्युत सुरक्षा की जांच सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, पंडालों, जुलूस मार्गों और विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
अपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, फायर विभाग, डीपीआरओ, नगर निकायों के ईओ एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि त्योहारों की शांतिपूर्ण सम्पन्नता के लिए अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। बैठक में सीओ सदर राज सोनकर, न्याय सहायक सुरेश कुमार पाठक, विभिन्न धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, गणेश पूजा एवं बारावफात कमेटियों के पदाधिकारी, सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।