सोनभद्र/करमा//एबीएन न्यूज। करमा थाना क्षेत्र के जुड़वरिया गांव में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। स्वर्गीय लेखपाल जटाशंकर सिंह के पुत्र विनोद कुमार सिंह के घर से चोर लाखों रुपये के कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक चोरों ने देर रात घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी, बक्सा व बैग के ताले तोड़कर सारे गहने पार कर दिए। आश्चर्य की बात यह रही कि घटना के वक्त विनोद सिंह बगल के कमरे में ही सो रहे थे, लेकिन उन्हें कोई आहट तक नहीं लगी। सुबह नींद खुलने पर दरवाजा खुला मिला और घर का सामान बिखरा हुआ देखा गया।
चोरी हुए गहनों में विनोद सिंह की दिवंगत पत्नी, वर्तमान पत्नी और उनकी मां के गहने शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, सोने की चेन, अंगूठियां, मंगलसूत्र, हार, मांगटीका समेत अन्य आभूषण चोरी हुए हैं।
यह घटना इलाके में एक महीने के अंदर दूसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले बिमला देवी इंटर कॉलेज गैदरी में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करमा पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, करमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज होने पर उप निरीक्षक जयशंकर यादव ने मौके का मुआयना किया और अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए।