Last Updated:
Dipika Kakar Shoaib Ibrahim Gift: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कुछ वक्त पहले ही पैरेंट्स बने थे. उन्होंने अब एक भावुक कर देने वाले पल की झलक शेयर की है, जिसमें वे बच्चे के भविष्य की सुरक्षा पर चर्चा करते दिखा…और पढ़ें

दीपिका और शोएब बता रहे हैं कि वे ऐसा गिफ्ट देना चाहते थे, जो सबा के बेटे के भविष्य के लिए बेहतर हो. सबा ने गिफ्ट पर खुलकर बात की है जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के पल शेयर करती हैं. वे अपनी भाभी दीपिका और पति शोएब के बर्ताव से अभिभूत हैं. शोएब और दीपिका ने सबा के बेटे के नाम एक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है, ताकि बड़े होने पर फाइनेंशियल स्थिरता बनी रहे.
सबा इब्राहिम ने वीडियो शेयर करके भाभी और भैया का आभार जताया है और माना कि गिफ्ट की वजह से उनकी आखों में खुशी के आंसू छलक आए थे. उन्होंने कहा कि भैया और भाभी के बर्ताव से न सिर्फ बेबी के लिए प्यार झलकता है, बल्कि बच्चे के लिए भविष्य को लेकर चिंता भी. शोएब और दीपिका पिछले साल मम्मी-पापा बने थे. उन्होंने परिवार के साथ अपना गहरा रिश्ता बयां किया था. फैंस भी उनके बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं.
लिवर कैंसर से उबर रहीं दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ फिलहाल स्टेज 2 लिवर कैंसर से उबरने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस की जून में 14 घंटे की सर्जरी हुई थी. बीमारी के बारे में पता चलने के बाद दीपिका कक्कड़ को सबसे मुश्किल वक्त के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने अपनी सेहत पर अपडेट देते हुए कहा था, ‘परिवार और बेटे रुहान के आस-पास होने पर मुझे बहुत अच्छा लगता है. आप सबने मुझे बहुत प्यार दिया और आपकी शुक्रगुजार हूं.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें