Last Updated:
Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के 28 अगस्त के एपिसोड में दो कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठने में कामयाब रहे. पहले कंटेस्टेंट 5 लाख रुपये जीत पाए, जबकि दूसरी कंटेस्टेंट 12.50 लाख रु…और पढ़ें

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के 28 अगस्त के एपिसोड के पहले कंटेस्टेंट 11वें सवाल पर फंस गए. उन्होंने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया, लेकिन सही जवाब देने में असफल रहे. 7.50 लाख रुपये का सवाल था- हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल ने इनमें से किस ओलिंपिक खेल से ठीक पहले उस आयोजक शहर में कबड्डी की प्रस्तुति की थी? विकल्प हैं-
A. बर्लिन 1936
B. टोक्यो 1964
C. एम्स्टर्डैम 1928
D. लंदन 1948
ऑडियंस ने सबसे ज्यादा वोट ‘विकल्प सी’ को दिया. कंटेस्टेंट ने ऑडियंस के साथ गए, लेकिन उनका जवाब गलत साबित हुआ. सही जवाब है- A. बर्लिन 1936. अमिताभ बच्चन के सामने फिर इसरो वैज्ञानिक हरिप्रिया साकेतपुरम बैठीं. उन्होंने 5 लाख रुपये के सवाल के जवाब के लिए पहली लाइफ लाइन 50-50 का इस्तेमाल की. सवाल है- मध्य प्रदेश की इसमें से किस राष्ट्रीय उद्यान की उत्पत्ति बंजर घाटी अभयारण्य से हुई है?
A. बांधवगढ़
B. सतपुड़ा
C. पन्ना
D. कान्हा
A. कैंटालूप
B. हकलबेरी
C. ऐवोकाडो
D. पीच
कंटेस्टेंट हरिप्रिया साकेतपुरम के पास कोई लाइफलाइन नहीं थी और वह अपने जवाब विकल्प सी. ऐवोकाडो को लेकर संशय में थीं, इसलिए गेम क्विट करने का फैसला किया. हालांकि, वे अपने जवाब के साथ आगे बढ़तीं, तो 25 लाख रुपये जीतने में सफल रहतीं. वे 12.50 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहीं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें