Last Updated:
मशहूर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल को दर्शकों ने दर्जनों फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाते देखा होगा. उन्होंने अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे भारतीय सेना में अधिकारी थे. वे बचपन में एक्टर…और पढ़ें

बिक्रमजीत का जन्म 29 अगस्त 1968 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ था. उनके पिता द्वारका नाथ कंवरपाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे. उन्हें 1963 में उनकी बहादुरी के लिए ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित किया गया था. सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले बिक्रमजीत ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए सेना को ज्वॉइन किया. बिक्रमजीत ने 1989 में भारतीय सेना में कमीशन हासिल किया और अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देने के बाद 2002 में वे मेजर के पद से रिटायर हुए. उन्होंने लगभग 13 साल आर्मी में सेवाएं दी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने आराम की जिंदगी जीने के बजाए अपने बचपन के सपने को पूरा करने का मन बनाया.
बिक्रमजीत ने साल 2003 में पहली फिल्म ‘पाप’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और यहां से उनकी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हो गया. बिक्रमजीत ने ‘पेज 3’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘आरक्षण’, ‘मर्डर 2’, ‘2 स्टेट्स’, ‘द गाजी अटैक’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘डॉन’ में सहायक भूमिकाएं निभाईं. इसके अलावा, बिक्रमजीत ने कई मशहूर टीवी शो में भी काम किया, जिनमें 24 (अनिल कपूर के साथ) और वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स शामिल हैं.
52 साल की उम्र में गई जान
बिक्रमजीत ने भले फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया, लेकिन उन्होंने अपने हर कैरेक्टर में जान डाली. निगेटिव हो या पॉजिटिव, उन्होंने हर किरदार के अनुसार खुद को ढाला और दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीता. उनकी डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की थी, जिसका हर कोई कायल था. उनकी आखिरी फिल्म शिनाख्त थी, जिसका निर्देशन प्रज्ञेश सिंह ने किया. अपने फिल्मी करियर में बिक्रमजीत कंवरपाल ने दर्शकों को कभी निराश नहीं किया. फिल्मों और टीवी शोज में उनकी मौजूदगी हमेशा दर्शकों के लिए यादगार रही. बचपन के अधूरे सपने को पूरा करना शायद उनकी जिंदगी का आखिरी मकसद था. उन्होंने 1 मई 2021 को कोरोना से लड़ते हुए 52 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें