Last Updated:
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में भूचाल मचा हुआ है. गौरव खन्ना ने घरवालों के साथ गेम खेलते हुए शो में फरहाना भट्ट की वापसी करा दी. गौरव खन्ना बिग बॉस के 19वें सीजन की शुरुआत से लगातार खबरों में बने हुए हैं. सोशल …और पढ़ें

बिग बॉस तक के मुताबिक गौरव खन्ना को शो के दौरान दो ऐसे ऑप्शन दिए जिसकी वजह से वो पूरा गेम पलट सकते हैं. एक्टर को घर के राशन और फरहाना को गेम में वापस लाने में से किसी एक को चुनना था, जहां वो घर के राशन को कुर्बान कर देते हैं. गौरव खन्ना के फैसले की वजह से फरहाना की शो में वापसी होती है, लेकिन गौरव पर बाकी घरवालों का गुस्सा भी फूट पड़ता है.
सिद्धार्थ शुक्ला से हो रही गौरव की तुलना

(फोटो साभार एक्स- लेफ्टवेल्स)
फरहाना भट्ट की शो में हुई वापसी
इन सबके बीच गौरव खन्ना को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. बिग बॉस को दिल से फॉलो करने वाले फैंस गौरव खन्ना की तुलना बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे हैं. नेटिजेंस के मुताबिक गौरव का गेम प्लान सिद्धार्थ शुक्ला के जैसे है और गौरव सिद्धार्थ की तरह ही सबसे पंगे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं में दावा किया जा रहा कि अनुपमा फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी वजह से वो काफी ट्रोल भी हो रहे हैं.