Last Updated:
अदिति राव हैदरी ने मुंबई में गणेश उत्सव रेखा, संजय लीला भंसाली और मनीष मल्होत्रा संग मनाया, हीरामंडी में बिब्बोजान किरदार और IFFM में विविधता पुरस्कार भी मिला.

नई दिल्ली. अदिति राव हैदरी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ गणेश उत्सव मनाया. वो मुंबई में हैं और इस त्योहार को अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ मना रही हैं. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वह बॉलीवुड की परमसुंदरी रेखा के साथ दिखाई दे रही हैं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो किसे मिस कर रही हैं.
तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ एक्ट्रेस रेखा, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और मनीष मल्होत्रा भी हैं. एक तस्वीर में रेखा एक्ट्रेस का माथा चूमती दिख रही हैं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘त्योहार प्यार के बारे में होता है, घर और अपने सिद्धू की बहुत याद आ रही है. यानी वो अपने पति सिद्धार्थ को काफी मिस कर रही हैं.
View this post on Instagram