Last Updated:
अदा शर्मा, ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से दर्शकों के बीच पॉपुलर हुईं. वे अब क्राइम थ्रिलर ‘हातक’ में एक बिल्कुल नए और दमदार अंदाज में नजर आएंगी. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

अदा शर्मा ने फिल्म को लेकर कहा, ‘हातक का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद रोमांचक है. अजय सर एक जाने-माने विज्ञापन फिल्ममेकर हैं और यह उनकी पहली फीचर फिल्म है. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्होंने अपना नजरिया बयां किया, तो मैं तुरंत इस प्रोजेक्ट से जुड़ गई. मुझे खुशी है कि ‘द केरल स्टोरी’, सनफ्लॉवर 2 और रीता सन्याल के बाद निर्देशक मुझे इतने अलग-अलग और चुनौतीपूर्ण किरदारों में देख रहे हैं.’ फिल्म का निर्देशन और लेखन अजय के शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने अब तक विज्ञापन जगत में अपनी पहचान बनाई है. यह उनकी पहली फीचर फिल्म होगी. ‘हातक’ का निर्माण 8 पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक कच्ची, दमदार कहानी पेश करने का दावा करती है.
View this post on Instagram