Last Updated:
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल हमेशा चर्चा में रहती हैं. अब उनका वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. तान्या मित्तल की बातें सुनकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे.

नई दिल्ली. रियलिटी शो बिग बॉस 19 को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें सभी कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में इंफ्लुएंसर-एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल हैं. वह तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि घरवाले उन्हें बॉस और मैम कहकर बुलाएं. हालांकि, शुरुआत में उनके इस बयान को लेकर नेटिजेंस ने उन्हें इरिटेटिंग कहा, लेकिन अब तान्या अपनी मस्ती भरी हरकतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं.
‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट प्रोमो में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तान्या मित्तल को लॉन में झाड़ू लगाते वक्त शिकायत करते हुए देखा जा सकता है. उनका ड्रामा देखकर बसीर अली, जीशान कादरी, आवेज दरबार और बाकी घरवाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. फैंस को भी उनका यह ओवर-द-टॉप रिएक्शन बेहद मजेदार लगा.
View this post on Instagram