नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा 90 के दशक में हिट मशीन कहलाते थे. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्ममेकर्स के साथ काम किया, जिनमें से एक हैं पहलाज निहलानी. दोनों इल्जाम, शोला और शबनम और आंखें जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में पहलाज निहलानी ने खुलासा किया कि गोविंदा अपने को-स्टोर रोहन कपूर से इनसिक्योर होने लगे थे क्योंकि वह फेमस सिंगर महेंद्र कपूर के बेटे थे और फिल्मी परिवार से आते थे.
पिंकविला से बातचीत में पहलाज निहलानी ने बताया कि
गोविंदा इनसिक्योर महसूस करने लगे थे क्योंकि रोहन सेट पर कार में आते थे जबकि वह ऑटो से आते थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने गोविंदा को लॉन्च किया था, लेकिन उन्होंने पहले अपने अंकल की फिल्म तन-बदन की. फिल्म का एक रील तैयार था, लेकिन कोई डिस्ट्रीब्यूटर उसे लेने को तैयार नहीं था. लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं था. गोविंदा ने मुझे यह नहीं बताया क्योंकि फिल्म कुछ समय के लिए बंद हो गई थी. डेब्यू फिल्म लव 86 (1986) के बाद वह पॉपुलर हो गए थे.’
रोहन कपूर से इनसिक्योर थे गोविंदा
पहलाज ने आगे कहा, ‘गोविंदा ने लव 86 में रोहन कपूर के साथ काम किया था. रोहन, महान प्लेबैक सिंगर महेंद्र कपूर के बेटे थे. गोविंदा को इस बात को लेकर कॉम्प्लेक्स था कि ये रोहन हमेशा मेरे सामने कार में आता है, जबकि मैं ऑटो में आता हूं. मैंने उससे कहा कि खुद कार खरीद लो. उस समय विनोद मेहरा ने भी उसे एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया था और 50,000 दिए थे. उस समय मारुति 800 की कीमत करीब 1 लाख थी और उसने वही खरीदी.’
शोरूम से तुरंत उठाई नई कार
फिल्ममेकर ने आगे कहा कि, ‘वह (गोविंदा) अपनी नई कार शोरूम से सीधे हॉलिडे इन में मेरी पार्टी में लेकर आया और मुझे और मेरी पत्नी को उस कार में बिठाकर घुमाया. तो हमारे बीच पारिवारिक रिश्ते जैसे थे, लेकिन हम कभी दोस्त नहीं थे.’
सुनीता ने तलाक की खबरों पर लगाया विराम
गोविंदा की पर्सनल लाइफ हाल ही में काफी सुर्खियों में बनी रही. ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि वह और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं. हालांकि, गणेश चतुर्थी के अवसर पर कपल एक साथ मीडिया के सामने आकर पोज दिया और तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया. सुनीता ने मीडिया से कहा, ‘आज इतना क्लोज, क्लोज….अगर कुछ होता तो हम इतने नजदीक होते? हमारी दूरियां होती. कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है, चाहे ऊपर से कोई आ जाए, भगवान आ जाए, कोई शैतान आ जाए. कोई नहीं अलग कर सकता है.’