नई दिल्ली. सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इसमें स्प्रिचुअल इन्फ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं और दर्शको को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. तान्या मित्तल इस साल की शुरुआत में पहलगाम हमले पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिर गई थीं. हालांकि, तान्या का कहना है कि आलोचनाओं का उन पर कोई असर नहीं पड़ा.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में
तान्या मित्तल ने कहा, ‘जब यह विवाद हुआ, उसके सिर्फ 48 घंटे बाद ही मैं ट्रैवल कर रही थी और वीडियो बना रही थी. इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा. मुझे अपनी सच्चाई पता है. अगर अच्छाई को अपनी अच्छाई साबित करने के लिए निकलना पड़े, उस दिन बुराई जीत जाती है. आप एक अच्छे इंसान बनिए और यह यकीन रखिए कि मैं एक अच्छा इंसान हूं और उस जगह को छोड़ दीजिए, जहां लोग आपकी अच्छाई की कद्र नहीं करते.’
सच झुठलाया नहीं जा सकता है
उन्होंने आगे कहा, ‘किसी ने मेरे बारे में कुछ कहा और उन्हें लगा कि मैं कहीं फिट नहीं बैठती. लेकिन क्या उनके कह देने से यह सच झुठलाया जा सकता है कि हम 8 महीने तक एक साथ काम कर रहे थे? उन्होंने तो बस यह साबित कर दिया कि जब मुश्किल समय आता है, तो कोई एक-दूसरे के साथ खड़ा नहीं होता और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे छोड़ दिया, क्योंकि अब हम और भी राज्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. तो क्या अब मुझे कोई रोक सकता है?.’
क्या था तान्या मित्तल से जुड़ा विवाद?
तान्या मित्तल ने अप्रैल में दक्षिण कश्मीर के पहलगाम हमले पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा था, ‘इस मुद्दे पर कुछ भी कहना मेरे लिए बेहद संवेदनशील और गंभीर है. मीडिया में आतंकवादियों और आतंकवाद की बातें हो रही हैं. लेकिन मेरी सोच यह है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. तान्या के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल. कुछ यूजर्स ने यह भी आरोप लगाया कि वह मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के साथ काम करती हैं. बाद में विभाग ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि तान्या मित्तल का एमपी टूरिज्म से किसी भी रूप में कोई संबंध नहीं है.