Last Updated:
रामानंद सागर के बेटे और जाने माने प्रोड्यूसर प्रेम सागर का लंबी बीमारी के बाद बीते दिन निधन हो गया था. उनके बेटे शिव सागर ने बताया कि उनके पिता कृष्ण और विष्णु के भक्त थे और उनका अंतिम समय राधा अष्टमी और गणपति …और पढ़ें

रामानंद सागर के बेटे और प्रोड्यूसर प्रेम सागर का 31 अगस्त की सुबह निधन हो गया था. उनके बेटे के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार थे. उन्हें एक महीने पहले कोलन कैंसर के बारे में जानकारी मिली थी. ट्रीटमेंट के दौरान 31 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक,उन्होंने पिता के प्रोडक्शन हाउस के बैनर में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया था. नवभारत टाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने कई खुलासे किए हैं.
रामायण से पहले बनने वाली थी फिल्म
रामानंद सागर के पोते शिव सागर ने बताया कि शुरुआत में ‘रामायण’ पर फिल्म बनाने की प्लानिंग की गई थी. लेकिन दादा रामानंद सागर इस बात के लिए तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि इतने विशाल महाकाव्य को तीन घंटे में तैयार करना पॉसिबल नहीं है. ‘फ्रांस में शूटिंग के दौरान पिताजी ने पहली बार टीवी देखा और उसकी शक्ति को पहचाना तो उन्होंने इस पर पौराणिक शो बनाने का प्लान किया गया.

आते ही छा गई थी रामायण (फोटो साभार: Instagram@arvindtrivedi789)
गैराज में शूट हुआ था पॉपुलर शो
बता दें कि उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि श्रीकृष्ण को लेकर बनने वाली फिल्म की तो ऐनाउंस भी की जा चुकी थी.इस फिल्म में उस दौर के सुपरस्टार शशि कपूर को कास्ट किया गया था. लेकिन वह फिल्म बन नहीं पाई और डिब्बाबंद हो गई. शशि कपूर को भी हमेशा इस बात का मलाल रहा कि वह कभी पर्दे पर श्रीकृष्ण का किरदार नहीं निभा सके. फिल्म योगेश्वर श्रीकृष्ण में शशि कपूर के साथ रामानंद सागर ने धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीवन, अमजद खन और हेमा मालिनी जैसे सितारों से भी इस फिल्म के बाकी किरदारों के लिए बात कर ली थी.