Last Updated:
लगभग 3 दशकों से ये एक्टर सिनेमा में एक्टिव है. उनके पास बड़ा बंगला, घर महंगी गाड़ियां सब हैं, लेकिन ये पावरस्टार कर्ज में डूबा हुआ है. जानते हैं कौन हैा ये स्टार.
नई दिल्ली. तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ‘पावर स्टार’ का नाम सुनते ही क्लास और मास ऑडियंस उत्साहित हो जाती है. लगभग 3 दशकों से टॉलीवुड में सक्रिय पवन कल्याण, राजनीति में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. आज (2 सितंबर) उनका 54वां जन्मदिन है. आइए उनके बारे में कुछ बातें जानें.

स्टार हीरो के रूप में ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी अपनी खास जगह बनाने वाले पवन कल्याण. कई उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए आज आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दे रहे हैं. 1971 में बापतला में जन्मे पवन कल्याण ने मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हासिल किया. चिरंजीवी के छोटे भाई के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 1996 में ‘अक्कड़ा अम्मायी इक्कड़ा अब्बायी ‘ फिल्म से डेब्यू किया.

इसके बाद ‘थोली प्रेमा’, ‘थम्मुडु’, ‘बद्री’, ‘खुशी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. 1999 में रिलीज हुई ‘थोली प्रेमा’ ने राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ-साथ छह नंदी पुरस्कार भी जीते. वर्तमान में वह ‘ओजी’ और ‘उस्ताद भगत सिंह’ फिल्मों में काम कर रहे हैं.

राजनीति की बात करें तो.. 2008 में प्रजाराज्यम में कदम रखने वाले पवन कल्याण ने 2014 में जनसेना पार्टी की स्थापना की और अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. 2019 के चुनावों में पीछे हटने के बाद, 2024 में टीडीपी–बीजेपी के साथ गठबंधन कर 21 विधानसभा और 2 संसद सीटें जीतकर महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया. पिठापुरम से विधायक बनकर, नारा चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली.

पवन कल्याण की नेटवर्थ देखें तो यह लगभग 150–200 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है. हालांकि, पवन के नामांकन हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 164 करोड़ रुपये है, जिसमें 65 करोड़ रुपये के कर्ज भी शामिल हैं. वर्तमान में पवन कल्याण एक फिल्म के लिए 50–60 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं.

इसके अलावा, उनके पास विजयवाड़ा और हैदराबाद में महंगे बंगले हैं. फिल्में, राजनीति, रियल एस्टेट निवेश उनके प्रमुख आय स्रोत हैं. टॉलीवुड के संपन्न अभिनेताओं में से एक पवन कल्याण का विजयवाड़ा का घर 16 करोड़ रुपये का है.. वहीं हैदराबाद के जुबली हिल्स का घर 12 करोड़ रुपये का है. बंजारा हिल्स में एक फ्लैट की कीमत 2.75 करोड़ रुपये बताई जाती है.

पवन कल्याण के पास महंगी कारों का कलेक्शन भी है. उनके कार गैरेज में जगुआर, ऑडी, मर्सिडीज बेंज जैसी कारें हैं. इनकी कीमत 14 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. आज पवन कल्याण के जन्मदिन के अवसर पर कई फिल्मी हस्तियां उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं.