Last Updated:
Shakti Kapoor Birthday: शक्ति कपूर ने करियर की शुरुआत में विलेन के किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा है. लेकिन फिर उन्होंने कॉमिक रोल्स से भी अपने फैंस के दिलों को जीता है. आज हम आपको उनके 5 पॉपुलर किरदारों के बा…और पढ़ें

राजा बाबू (नंदू)
गोविंदा और करिश्मा कपूर की इस फिल्म में शक्ति कपूर ने ‘नंदू’ नाम के वफादार दोस्त की भूमिका निभाई थी. उनके डायलॉग्स, कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज ने उन्हें फिल्म का सबसे मजेदार किरदार बना दिया. ‘नंदू सबका बंधू’ वाला डायलॉग आज भी लोगों को याद है. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

अंदाज अपना अपना (क्राइम मास्टर गोगो)
शक्ति कपूर का यह किरदार उनकी सबसे पॉपुलर और आइकॉनिक भूमिकाओं में से एक है. ‘क्राइम मास्टर गोगो’, ‘आंखें निकाल के गोटियां खेलता हूं’, जैसे डायलॉग आज भी मीम कल्चर का हिस्सा हैं. इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव कैरेक्टर को कॉमिक टच देकर उसे इतना मनोरंजक बना दिया कि दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो गए थे.
मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (गोली)

कुली नंबर 1 (रंगीला)
साल 1995 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में शक्ति कपूर रंगीला के किरदार में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को इम्प्रेस कर लिया था. यह फिल्म हिंदी मसाला कॉमेडी जॉनर की लिस्ट आज भी क्लासिक मानी जाती है. इसमें गोविंदा, करिश्मा कपूर और कादर जैसे सितारे नजर आए थे.
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें