Last Updated:
बॉलीवुड में एक परिवार ऐसा है जहां पहले बेटी और बहुओं को काम करने की इजाजत नहीं थी. मगर इस बंधनों को तोड़ा भी गया. आज के समय में इस खानदान की बहूओं और बेटियां काम भी कर रही हैं और राज भी कर रही हैं. मगर एक लड़की आज भी ऐसी है जो कभी फिल्मों में नहीं आईं. चलिए बताते हैं.
एक परिवार है. जिसका फिल्म खानदान में काफी नाम है. फैमिली में चाचा-भतीजा, बाप-दादा सब के सब सुपरस्टार रहे. सालों-साल इनका राज रहा. बल्कि हिंदी सिनेमा की शुरुआत के साथ ही इस परिवार का उदय हुआ.

मगर इस परिवार पर अक्सर आरोप लगे कि इन्होंने घर की बेटी बहू को फिल्मों में आने से रोका. बल्कि जो अच्छी खासी एक्ट्रेस थीं उन्होंने भी इनके घर की बहू बनकर करियर को त्याग दिया.

जी हां, हम बात कर रहे हैं कपूर खानदान की. जिनके लिए अक्सर यही कहते हैं कि ये परिवार की बहूओं और बेटियों को काम नहीं करने देते थे. बबीता कपूर हों या नीतू कपूर, शादी के बाद इन्होंने अपने करियर को दांव पर लगा दिया.

मगर बबीता कपूर वो बहू निकलीं जिन्होंने परिवार के सब बंधनों को तोड़कर बेटियों को एक्ट्रेस बनाया. करीना कपूर और करिश्मा कपूर परिवार की मिसाल बनीं. उन्होंने साबित किया कि वह भी कपूर खानदान की गुणी बेटियां हैं जिनमें बाप दादा जैसा ही टैलेंट हैं.

मगर ये हिम्मत नीतू कपूर नहीं दिखा पाईं. जी हां, हम जिनकी बात कर रहे हैं वह हैं रिद्धिमा कपूर. ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन. उनकी कजिन करीना-करिश्मा कहां टॉप स्टार बन गईं लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहीं. रात की रानी कह लो या मनमोहिनी, रिद्धिमा खूबसूरती के मामले में तो किसी से कम नहीं रहीं. मगर फिर भी उन्हें एक्टिंग से दूर रखा गया.

एक बार रिद्धिमा कपूर के बॉलीवुड में न आने को लेकर नीतू कपूर ने रिएक्ट किया था. ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी खुल्लम-खुल्ला में नीतू कपूर ने इस बारे में कहा था कि रिद्धिमा ने बॉलीवुड में करियर बनाने को लेकर कभी जगजाहिर नहीं किया. उन्हें हमेशा अपने पिता ऋषि कपूर का डर सताता था कि कहीं पिता इस बात से नाराज न हो जाएं.

मगर नीतू कपूर को बेटी के टैलेंट पर यकीन था. वह चाहती थीं कि रिद्धिमा इस बारे में सोचें और पिता से भी अपने सपने को शेयर करें. उन्होंने बताया कि रिद्धिमा कम उम्र से ही ये जानती थीं कि उनके पिता ये जानकर गुस्सा होंगे कि बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

बस पिता की ख्वाहिशों को पूरा करने के चलते रिद्धिमा ने खुद की फीलिंग्स को कभी बयां ही नहीं किया. बल्कि चुपचाप दूसरा रास्ता चुना और ऋषि कपूर को भी ये बात कभी मालूम ही नहीं चली. बल्कि सुपरस्टार ने तो बेटी को लंदन पढ़ाई के लिए भेज दिया था.

नीतू कपूर ने तो खुद 21 की उम्र में अपने सुपरस्टार करियर को अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर को हमेशा ग्लैमर की दुनिया के अंधकार का डर सताया करता था. एक्टर भी कहीं न कहीं इस बात को लेकर चिंता में रहते थे कि कहीं उनकी इकलौती बेटी हैडलाइंस और निजी जिंदगी को इस तरह खुले में करके परेशान न हो जाए.

बता दें रिद्धिमा कपूर पेशे से फैशन डिजाइनर और जूलरी डिजाइनर हैं. एक बार उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत में कहा था कि आखिर वह क्यों फिल्मों से दूर रहीं. तो रिद्धिमा ने बताया कि एक्टिंग कहां से करती. पहले पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं.

फिर लौटीं तो शादी हो गई. उन्होंने तो कभी परिवार से ये सब डिस्कस भी नहीं किया. हां ये भी सच है कि जब वह पढ़ाई कर रही थीं तो फिल्मों के खूब ऑफर आते थे.