सोनभद्र/एबीएन न्यूज। अपर जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री वागीश कुमार शुक्ला ने जानकारी दी है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारी के तहत ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की समीक्षा बैठक 8 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी।
बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में होगी। इसमें समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तथा सभी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
बैठक में समीक्षा के प्रमुख बिंदु: पर्यवेक्षकवार बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर किए गए सत्यापन कार्य की समीक्षा। बी.एल.ओ. द्वारा ई-बी.एल.ओ. ऐप डाउनलोडिंग की प्रगति। डुप्लीकेट वोटर लिस्ट से संबंधित कार्यों की स्थिति। अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ प्रतिभाग सुनिश्चित करें।