बीना/एबीएन न्यूज। बीना क्षेत्र में कबाड़ के अवैध धंधे तेजी से फल-फूल रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिना किसी लाइसेंस के दुकानदार एनसीएल खदानों से चोरी का सामान खरीदकर उसे तोड़ रहे हैं। पुलिस और बीना सिक्योरिटी की लापरवाही के चलते यह कारोबार बेखौफ और बिना किसी अंकुश के संचालित हो रहा है, जिससे क्षेत्र में अराजकता बढ़ती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों कबाड़ की दुकानों पर चोरी का सामान दिन-रात खुलेआम खरीदा-बेचा जा रहा है। एनसीएल खदानों और आबादी क्षेत्रों से लोहा चोरी कर लाया जाता है, वहीं गाड़ियों की बैटरी, घरों से लोहा और पीतल तक चोरी कर कबाड़ियों को बेचा जा रहा है। पिकअप, कैम्पर और बोलेरो जैसे वाहनों से चोरी का माल लाना अब आम हो गया है।
लोगों का आरोप है कि इन दुकानों के लिए शासन के नियम-कानून पूरी तरह ताक पर रखे गए हैं। कई जगह एक ही नाम पर दो-दो स्टोर संचालित हो रहे हैं, जिन पर न तो शासन का कोई अंकुश है और न ही सुरक्षा के लिए कैमरे लगाए गए हैं। रात के समय कबाड़ से भरे वाहन चोरी-छिपे बाहर भेजे जाते हैं। इसके अलावा दर्जनों ठेले बाइक से जुड़कर दिन-रात सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि पूरे ऊर्जाचाल क्षेत्र में कितनी कबाड़ की दुकानें हैं, इसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। महीनों तक इन दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन नहीं किया जाता। बताया जाता है कि यह अवैध कारोबारियों का धंधा दिनों में लाखों का होता है, लेकिन न तो ये सरकार को राजस्व देते हैं और न ही किसी नियम-कायदे का पालन करते हैं। स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से इस अवैध धंधे पर तत्काल कार्रवाई कर अंकुश लगाने की मांग की है।
![]()











