सलमान खान ने अशनूर, आवेज से पूछा कि आपने पिछले हफ्ते क्या किया? फिर कहा कि फ्यूचर में बात मत करो. बेफजूल के मुद्दे बनाते हैं. लोग नेचुरल मुद्दों को पहचानते हैं.’ कुनिका से सलमान खान ने पूछा कि आप कैप्टन क्यों बनीं? आपका काम ही समस्या को सलुझाना था, लेकिन आप समस्या से बचीं. कुनिका ने कहा कि वे अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकतीं. इस पर सलमान ने कहा कि आपने कैप्टन का पद छोड़कर बशीर और तान्या सहित अपने सपोर्टरों को नीचा दिखाया. यानी गौरव खन्ना ने सही कहा था कि अशनूर को कैप्टन बनना चाहिए.
सलमान खान ने आगे कहा कि घर में कुछ लोग हैं, जो हर छोटी बात को, बड़ा मुद्दा बना देते हैं. ज्यादातर लोगों ने नेहल का नाम लिया. भाईजान ने नेहल से कहा, ‘पीजेंट वाला रोल इवेंट के लिए रखिए. कैप्टेंसी से आप बच सकती थीं, वह आपके लिए मायने नहीं रखता.’ यहां सलमान ने तान्या के साथ गलत बर्ताव करने की वजह से नेहल की क्लास लगाई, जिससे तान्या रोने लगीं. सलमान खान ने नेहल से कहा कि छोटे-छोटे मुद्दों पर आप इतना घुस जाती हैं कि बड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही हैं. आप जिस तरीके से बात कर रही थीं, वह तान्या के साथ गलत था.
अपशब्द कहने पर सलमान खान की चेतावनी
सलमान खान ने फिर फरहाना की क्लास लगाई और उनसे अपशब्द कोश पढ़ने को कहा, जिसमें उन शब्दों का जिक्र था, जो उन्होंने दूसरे लोगों से बात करते वक्त इस्तेमाल की. जैसे- कुत्ता, भिखारी, दो पैसे की, बवासीर अली खान, गंदी नाली का कीड़ा, 6 फीट का कचड़ा, औकात, परवरिश, पैदाइश. सलमान ने फरहाना से कहा, ‘आपने बहुत कुछ बोला था, जब बशीर के साथ आपकी लड़ाई हुई थी, पता है क्यों? जब आपका और बशीर का झगड़ा हुआ, तो कोई बीच में नहीं आया था. जब नीलम और जीशान आपस में बात कर रहे थे, तो आप क्यों घुसे थे?
फरहाना के बर्ताव पर सलमान खान ने कसा तंज
सलमान खान ने पूछा, ‘फरहाना किसी एंगल से पीस एक्टिविस्ट लगती हैं? आपक कोई ऐसा गुण नजर नहीं आया कि जिससे लगे कि आप शांति फैला रही हैं. आप खुद को पीस एक्टिविस्ट मत कहिए. कई लोगों ने कई तरह से समझाने की कोशिश की.’ अमाल ने फिर नीलम की तारीफ की और कहा कि वे सबसे अच्छे से बात करती हैं. सलमान ने फरहाना से कहा, ‘आपको पता नहीं है कि आप कितनी गलत हैं. अभिषेक ने जब बिना किसी इंटेंशन के आपको उठाया था, तब नेहल और फरहाना ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया था. अभिषेक ने पैर तक छुए हैं.’ सलमान ने आखिर में कहा कि मृदुल, कुनिका, आवेज, तान्या, अमाल नॉमिनेट हुए हैं, इनमें से किसको बुलाया जाए? वोटिंग रिजल्ट कल सुनाएंगे.










