शाहजहांपुर के सुभाषनगर रिंगरोड पर राईखुर्द गांव के पास बाढ़ में डूबे दोनों युवकों के शव 20 घंटे बाद बरामद कर लिए गए। दोनों दोस्त थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे रील बनाते वक्त बाढ़ में बह गए थे। डूबकर दोनों की मौत हो गई। गोताखोर देर शाम तक उनकी तलाशी में जुटे रहे। एसडीआरएफ ने सोमवार को सुबह दोबारा तलाश शुरू की। घटनास्थल से कुछ दूरी पर दोनों के शव पानी में फंसे मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

2 of 9
एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किए शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तिलहर क्षेत्र के घुसवारी का कमल (17 वर्ष) गांव के ही दोस्त रिंकू (19), वीरेंद्र, ब्रजेश और छोटे के साथ बाढ़ देखने आया था। बाइकों से वे राईखुर्द के पास पहुंचे थे। गर्रा नदी की बाढ़ में वे रील बनाने लगे। कमल तैरते हुए रिंकू से रील बनवाने लगा। इसी बीच कमल डूबने लगा। रिंकू बचाने के लिए आगे बढ़ा। वह भी डूबने लगा तो तीनों दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। वे लड़खड़ाए तो लोगों ने उन्हें बचा लिया। काफी प्रयास के बावजूद कमल और रिंकू बह गए थे। दोनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है।

3 of 9
कमल और रिंकू के फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
काल ने खींचे कदम
बाढ़ में दो जिंदगियां बह गईं। दोनों दोस्त बाढ़ को देखने के बाद एक बार वापस चले गए थे लेकिन काल दोबारा खींचकर वहीं पर ले आया। दोनों दोस्त कमल और रिंकू रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे घर से बाइक से निकले थे। रास्ते में तीन दोस्त ब्रजेश, छोटे और वीरेंद्र मिल गए। इसके बाद पांचों दोस्त बाइक से बाढ़ देखने के लिए थाना सदर बाजार क्षेत्र में सुभाषनगर रिंग रोड पर राईखुर्द गांव के पास पहुंचे। यहां पर करीब दो फुट पानी सड़क पर है। वे लोग सड़क पर पानी में लेटकर मस्ती करते रहे।

4 of 9
बाढ़ के पानी में मस्ती करते दोनों दोस्त
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बाढ़ में नहाने का वीडियो वायरल
थोड़ी देर बाढ़ देखने के बाद पांचों दोस्त वापस चल दिए, लेकिन काल ने उनके कदमों को आगे नहीं बढ़ने दिया। थोड़ी दूर जाकर पांचों फिर वापस आए। इसके बाद रील बनाने के दौरान कमल और रिंकू धार में बहकर सड़क किनारे भरे काफी गहरे पानी में डूब गए। पहले एक दोस्त डूबा, फिर दूसरा उसे बचाने में डूब गया। बताया जाता है कि ये दोनों अपने दोस्तों के साथ एक दिन पहले भी बाढ़ देखने आए थए। दोनों के नहाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

5 of 9
कमल का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कक्षा नौ का छात्र था कमल
परिजनों ने बताया कि कमल चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दो भाई तिलहर के कपसेड़ा गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। उसके बाढ़ में डूबने की खबर से कमल की मां व बहनें बेसुध हो गईं। रिंकू के परिजनों ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था, उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।