Last Updated:
साउथ के दो सुपरस्टार 46 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. 70-80 के दशक में इन दोनों एक्टर ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, लेकिन 4 दशक से वो साथ नजर नहीं आए. अब इन स्टार्स के फैंस को बड़ा गिफ्ट मिल गया…और पढ़ें

दुबई में आयोजित हुए नेक्सा सिने अवॉर्ड्स 2025 में कमस हासन ने ये ऐलान किया. दिग्गज सुपरस्टार से पूछा गया था कि क्या रजनीकांत संग दोबारा काम करने की खबरें सच हैं, तो इन सवालों का जवाब देते हुए एक्टर ने हां कहा था.


कमल हासन और रजनीकांत ने अलग कर लिए थे रास्ते
कमल हासन ने एक साथ काम करने के बारे में कहा कि वो दोनों बहुत पहले ही एक साथ आना चाहते थे लेकिन मेकर्स उन्हें एक ही बिस्कुट को तोड़कर उन्हें आधा-आधा देते थे, लेकिन उन दोनों को एक-एक बिस्कुट चाहिए था. अब वो आधी-आधी बिस्कुट से संतुष्ट है और इसलिए फिर साथ आ रहे हैं.
70-80 में कई फिल्मों में किया था साथ काम
कमल हासन और रजनीकांत को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक-दूसरे का कॉ़म्पिटीशन माना जाता था, दोनों एक-दूसरे से बेहतर बनने की कोशिश करते थे. इस जोड़ी ने 70- 80 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था. कमल हासन और रजनीकांत ने अपूरवा रागांगल (1975) ने मून्द्रु मुडिचु (1976), अवरगल (1977), 16 वायधिनिले (1977) – (मतलब: “16 साल की उम्र में”), इलमई, ऊंजाल आडुकिरथु (1978),निनैथले इनिक्कुम जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. अब ये जोड़ी 46 साल बाद दोबारा पर्दे पर लौटने को तैयार है.