Last Updated:
Film Nishaanchi Song Pigeon Kabootar Released: फिल्म ‘निशानची’ का 15 गानों का एल्बम रिलीज हुआ है जो लोगों का दिल जीत रहा है. एक्टर ऐश्वर्य ठाकरे ने निशानची के नए गाने ‘पिजन कबूतर’ से अपने सपनों को नए पंख दिए ह…और पढ़ें

फिल्म निशानची के साउंडट्रैक से एक और जबरदस्त ‘पिजन कबूतर’ रिलीज हो गया है. जी म्यूजिक कंपनी ने इस ऑफबीट और बेहद कैची ट्रैक का म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है. गाने को जहां भूपेश सिंह ने गाया है, वहीं इसे कंपोज करने से लेकर बोल लिखने तक का काम ऐश्वर्य ठाकरे ने किया है, जो फिल्म में बतौर लीड एक्टर डबल रोल में नजर आने वाले हैं.
ऐश्वर्य ठाकरे इस ऑफबीट लिरिक्स, मस्ती भरे हिंग्लिश फ्लो और धमाकेदार एनर्जी से भरपूर इस गाने संग अपना म्यूजिकल डेब्यू कर रहे हैं. गाना फिल्म में बेबाक और अनोखी दुनिया को बिल्कुल खूबसूरती से दिखाता है. गाने का हुक लाइन ‘पिजन कबूतर’ भइया, उड़न फ्लाई, लुक देखो आसमान इस्काई’ पहले से ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. गाना ‘पिजन कबूतर’ तेजी से एक जबरदस्त ईयरवर्म यानी सभी का पसंदीदा बनने की ओर है.
View this post on Instagram