नई दिल्ली: जगजीत सिंह की आइकॉनिक गजलों में से एक गजल फिल्म ‘सरफरोश’ में इस्तेमाल हुई थी, जिसने मूवी को सुपरहिट बनाने में बड़ा रोल निभाया था. गजल के जरिये कॉलेज की खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाया गया है. गाने को आमिर खान और सोनाली बेंद्रे पर फिल्माया गया है. 28 साल पहले यह गाना लव एंथम बन गया था, जिसकी खुमारी आज भी लोगों के दिलों से उतरी नहीं है.