ये सुपरस्टार हसीना कोई और नहीं बल्कि सपना चौधरी हैं जिन्होंने आजतक कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं. एक गाना है सुहागरात की रात का. ये है हरियाणवी इंडस्ट्री का सुपरहिट गाना ‘क्या लेगी सपना मुंह दिखावन का’. इस गाने को राजू पंजाबी और सुशीला ने गाया है जबकि सपना चौधरी पर फिल्माया गया है. जहां सपना दुल्हन की तरह सजी धजी नजर आ रही हैं. वह घूंघट में नखरे भी दिखा रही हैं. ये गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि पूरा हरियाणा हिल गया था.