दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में सोमवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी कमलेश मोहन एवं डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने शिक्षकों को वस्त्र, पेन आदि भेंट कर अभिनंदन किया।
सम्मानित होने वालों में विद्यालय के मैनेजर जावेद अहमद, प्रिंसिपल रेशमा शुब्बा, सुशांत क्षेत्री, यशस्वी कपूर, सुप्रिया गुप्ता, बलवंत यादव, सबेस्टिन शुब्बा, तरन्नुम खान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि “बच्चों के जीवन में शिक्षक का योगदान सबसे अहम होता है। शिक्षक के बिना कामयाबी के शिखर तक पहुँचना असंभव है। इसलिए हर किसी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने आयोजन मंडल को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधक डॉ. लवकुश प्रजापति ने किया। समारोह के दौरान शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।