Last Updated:
Film ‘Vijeyta’ Trailer: फिल्म में रवि भाटिया दमदार मुख्य भूमिका में हैं, जिनके साथ ज्ञान प्रकाश, भारती अवस्थी, दीक्षा ठाकुर, गोधन कुमार, प्रीटी अग्रवाल और अन्य कलाकार नजर आएंगे.
19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म. ट्रेलर की शुरुआत एक साधारण परिवेश में कड़ी मेहनत करते एक युवक के दृश्यों से होती है. इसके बाद यह कहानी विश्वासघात, प्रतिद्वंद्विता और अंडरवर्ल्ड से आने वाले खतरों के बीच तेजी से आगे बढ़ती है, जो नायक के संघर्षों की तीव्रता को दर्शाती है. ट्रेलर का चरम बिंदु उस दृश्य में आता है, जहां मुख्य पात्र एक गूंजते हुए जनसमूह के सामने शान से खड़ा है, जो फिल्म की टैगलाइन को बखूबी बयां करता है- ‘जीरो टू हीरो: ए रियल-लाइफ जर्नी’.
यह कहानी डॉ राजेश के अग्रवाल की प्रेरणादायी यात्रा से प्रेरित है. कोलकाता में अपने पिता के पारिवारिक व्यवसाय में सहायक के रूप में काम करने से लेकर राजेश बनियान और फिर आरकेजी इंटरनेशनल एफजेडसी की स्थापना तक, जो आज 33 देशों में कार्यरत एक वैश्विक मेटल रीसाइक्लिंग दिग्गज है. अग्रवाल का जीवन धैर्य और संघर्ष का साक्षात उदाहरण है. आज वे केवल एक बिजनेस लीडर ही नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत एक समाजसेवी भी हैं.
निर्देशक राजीव एस रूइया ने फिल्म को ‘भावनात्मक और प्रेरणादायी गाथा’ बताते हुए कहा कि ट्रेलर दर्शकों के लिए आने वाले अनुभव की झलक है. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें
![]()










