सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित कराया जाए तथा इसके लिए नागरिकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नए व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण लाभार्थी के खाते में धनराशि स्थानांतरित करके ही किया जाए और शौचालय सुव्यवस्थित तरीके से बने, जिससे उनका उपयोग प्रभावी ढंग से हो सके।
बैठक में सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण पर चर्चा की गई। साथ ही फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु तैयार किए गए प्लान की समीक्षा कर कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, ए0डी0पी0आर0ओ0 राजेश कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित समिति के सदस्य, अधिकारीगण और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
![]()











